Vestige Company Products & Vestige Plan In Hindi & English

 Vestige Products की सच्चाई जान लो 


Vestige Company Products & Vestige Plan In Hindi








दोस्तों आज हम हम आपको जानकारी देंगे की Vestige कम्पनी क्या हैं। और यह कैसे काम करती हैं। अपने इसके बारे में कही ना कही ज़रूर सुना होगा तभी अपने Vestige Company के बारे में सर्च किया हैं। Vestige company Products सही हैं या नही इसके बारे में तो जिन्होंने प्रयोग किया हैं वही बता पायेंगे फिर भी vestige products काफ़ी हद तक सही हैं। क्योंकि इस कम्पनी का प्लान ही यही हैं की हम सभी को कम दाम में अच्छे Vestige Products दे अगर आप भी vestige company में जुड़ना चाहतें हैं तो सबसे पहले vestige products के बारे में पुरी जानकारी ले कही ऐसा ना हो आप कम्पनी से तो जुड़ जाओ और फिर बाद में आपको vestige products की क्वालिटी या दाम पसन्द ही ना आयें




इसीलिए आपकी दुविधा को दूर करने के लिए हमने vestige Products list तैयार की हैं जिसमें आपको vestige products price और किस तरह के कितने प्रोडक्ट हैं सबकी जानकारी मिल सके। हमने गूगल पर और vestige company website पर बहुत अध्यन करके आप लोगों के लिये vestige product pdf तैयार की हैं। जिस से आपको vestige Company की पुरी जानकारी सिर्फ़ एक ही पोस्ट में मिल सकें।हम आज आपको जानकारी देंगे की :-



  • Vestige Company Detail

  • Vestige Products

  • Vestige Plan

  • Vestige Login

  • Vestige online Shopping

  • Vestige Branches

  • Vestige Best Deal


हम यह सब टोपिक इस पोस्ट में कवर करेंगे और भी बहुत ऐसी बातें जो आपको किसी ने नही बतायीं होंगीं। वैसे तो vestige company से जुड़ कर बहुत लोगों ने पैसा कमाया हैं। अगर आप भी Vestige company को जोईंन करना चाहतें हैं। तो इस पोस्ट को पुरा पढ़ें क्योंकि हम इसमें Vestige Profit Loss मतलब की फ़ायदे और नुक़सान दोनों की जानकारी देंगे।



भारत में इस समय कई डायरेक्ट सेलिंग कंपनियां हैं, लेकिन इनमें से कुछ ही नेटवर्क मार्केटिंग कंपनियां भारत में तेजी से बढ़ रही हैं, वेस्टीज उनमें से एक है जो बहुत कम समय में बढ़ी है।








What is the Vestige 

Vestige एक नेटवर्क मार्केटिंग कम्पनी हैं। जो डारेक्ट सेलिंग के लिए जानी जाती हैं। vestige company ISO 9001-2015 रजिस्टर कम्पनी हैं। वेस्टिज कम्पनी की स्थापना 2004 में हुई थी। कंपनी का पुरा नाम Vestige Marketing Pvt. Ltd. है। यह भारतीय कम्पनी है. और यह FMGC और हेल्थ प्रोडक्ट्स सीधा सेलर से सेल करवाती हैं। Vestige कम्पनी Master Computer Application (MCA) के अन्तर्गत रजिस्टर होने के साथ साथ लीगल डारेक्ट सेलिंग कम्पनी की लिस्ट में हैं। और vestige कम्पनी Indian Direct Selling Association (IDSA) और Federation Of Direct Selling Association (FDSA) की मेंबर नही हैं। कम्पनी के डायरेक्टर गौतम बलि, कँवर बीर सिंह, दीपक सूद हैं। 



बिलकुल भी गैरकानूनी नही है और भरोसा करने योग्य है. आज पुरे इंडिया और अंतराष्ट्रीय स्तर पर यह कंपनी काम कर रही है और इनके 2500+ से भी ज्यादा आउटलेट है. कम्पनी की अधिकारिक वेबसाईट www.myvestige.com हैं। कुछ जानकारी आपको यहाँ से भी मिल जायेगी ये बात तो हो गयी की Vestige kya hai अब बात करते हैं Vestige Products की तो हम आपको अब Vestige Products के बारे में जानकारी देंगे।



Vestige Product


आपको यहां वेस्टीज प्रोडक्ट लिस्ट के बारे में जानकारी मिलेगी. जैसा कि आप जानते हैं, वेस्टीज भारत की एकमात्र डायरेक्ट सेलिंग कंपनी है जो भारत में तेजी से अपनी पकड़ मजबूत कर रही है। इसने अमेरिकी डायरेक्ट सेलिंग कंपनियों को भी पीछे छोड़ दिया है।



Vestige Product लिस्ट में हम आपको vestige products की PV, DP और BV की जानकारी दी जाँ रही हैं जिस से आपको Vestige products से रिलेटिड् कोई परेशानी ना हो। Vestige के पास कई अलग-अलग श्रेणियों में वेस्टीज प्रोडक्ट लिस्ट की एक बहुत बड़ी श्रृंखला है। वेस्टीज प्रोडक्ट लिस्ट में उत्पाद के नाम, पैक का आकार, व्यवसाय की मात्रा (BV), कार्मिक मात्रा (PV), वितरण बिंदु (DP) और उत्पाद कोड के साथ सभी विभिन्न Products हैं। अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए नीचे दी गई सूची को देखें-



Vestige Product Price List


वेस्टीज का प्रोडक्ट बाकी सभी कंपनियों के मुकाबले सस्ता है इसलिए लोग इसे पसंद करते हैं. देखा जाए तो वेस्टीज डिस्ट्रीब्यूटर्स के लिए यह पोस्ट काफी मददगार है.



Vestige Health Care/Food Products List






Vestige Ayurvedic Products List












Vestige Consumables/Health Food Products List





Vestige Consumables Products List





Vestige Men,s Range Products List





Vestige Home Hygiene Products



Vestige Oral Care Prod



Vestige Agri Products List





Vestige Mach-Drive Products List





Vestige Essentials Products Lost




Vestige Home Applince Products Lost




Vestige CD, DVD, Pen Drive Products List




Vestige Business Tool List




vestige Personal Care Products List







Vestige Company Best Products


  • vestige rice bran oil
  • vestige protein powder
  • vestige soap
  • vestige hair oil
  • vestige noni 
  • vestige flax oil capsules
  • vestige face wash
  • vestige water purifier
  • vestige calcium tablets
  • vestige glucosamine
  • spirulina vestige
  • vestige amla capsules





Now






New Vestige Plan in Hindi


आप Vestige से 9 प्रकार से कमाई कर सकते है। 

रिटेल प्रोफिट - 10-20%

परफॉरमेंस बोनस- 5-16%

डायरेक्टर बोनस - 15% ( Global Turnover of Company)

टीम बिलडिंग बोनस - 3% ( Global Turnover of Company)

लीडरशिप बोनस - 18%( Global Turnover of Company)

कार फंड - 5% ( Global Turnover of Company)

ट्रेवल फंड - 3% ( Global Turnover of Company)

हाऊस फंड - 3% ( Global Turnover of Company)

एलीट क्लब बोनस- 2% ( Global Turnover of Company)


  1. यदि आप चार महीनों तक प्रतिमाह 3000-3500 (DP) रुपयों तक राशन लेते है या अपने Downline में किसी को खरीदते है। तो आपको पांचवें महीने 2515 (DP) रुपयों का राशन फ्री मिलेगा।
  2.  वेस्टीज बेस्ट डील से यदि चार महीनों तक 2000-2200 रुपयों का सामान प्रतिमास लेते हैं तो आपको पाँचवें महीने 1200 रुपयों का राशन फ्री मिलेवे
  3. स्टीज बेस्ट डील से यदि आप छह महीनों तक 3500 रुपयों का सामान प्रतिमास लेते है तो आपको सातवें महीने 3500 रुपयों का राशन फ्री मिलेगा. 
  4. अगर आपको प्रोडक्ट यूज करने के बाद अच्छे लगते है तो आप यही काम अपने 4 रिश्तेदार या दोस्तों से कराते है वो भी आगे ऐसा ही कराते है तो आपके 50000 रुपये आराम से कमा सकते है। 
  5. उसके बाद Vestige कंपनी की ओर से आपको यात्रा Fund, Car Fund, House Fund, आदि भी मिलता है। 
  6. Vestige में जब आप जोइन हो जाते हो तो ऐसे बहुत से vestige product हैं जो आपके और आपके और आपके दोस्तों रिस्तेदारो के काम आयेगा जो प्रतिदिन प्रयोग होने वाले प्रोडक्ट्स हैं। जैसे टूथपेस्ट, टूथब्रश, हेंडवाश, शेम्पू, बाथ शोप, हेयर ओईल आदि बहुत प्रोडक्ट्स हैं। और इन प्रोडक्ट्स में से अगर आप और आपके रिश्तेदार 1000 रु का सामान लेते हो तो आपको 200 रु का कमीशन मिलेगा। 
  7. अगर आप vestige को पार्ट टाईम कर रहे हो तो बहुत अच्छा हैं। अगर आप vestige company से ज़्यादा कमाने लग जाओ तो आपको फिर ज़्यादा समय देना चाहिये और vestige seller बन कर अपनी ज़िंदगी को एक नया आयाम दे सकते हों। फिर भी हम कहेंगे की अगर आप vestige या कोई भी प्लान जवाईंन करते हो तो पहले उसकी पुरी जानकारी ले और देखे कम्पनी की मार्केट वैल्यू क्या हैं। हम कभी भी कोई भी प्लान जवाईंन करने की नही कहते हैं हम सिर्फ़ उसकी जानकारी आपको देते हैं।




Vestige Login


दोस्तों Vestige login करने से पहले आपको vestige registration करना होगा तभी आप vestige login कर पायेंगे, वेस्टीज जॉइनिंग (Vestige Joining Online) फ्री है। Vestige Id Password प्राप्त होने के बाद आप अपने Business को शुरु कर सकते हैं। vestige Join करने के लिए बस आप नीजे दी गई Form को भरें। ऐसा करने से आपकी Vestige में Joining अथार्त Registration हो जायेगी। और आप vestige Login कर पाओगे।







Vestige Registration Form




Vestige ज्वाइन करने के लिए आपको किसी तरह की फ़ीस या Investment नहीं देनी होती है बस आप अपनी जानकारी देकर Direct Selling से जुड़ सकते है और कंपनी के प्रोडक्ट को बेचकर आप हर एक प्रोडक्ट पर अपना कमीशन निकाल सकते है




सबसे पहले आपको जो कोई जानकार हो या दोस्त या सेलर हो उनसे मिलना होगा

फिर आपको Vestige Registration Form में सबसे पहले अपने upline का आई॰डी॰ नम्बर डालना होगा।

अब दूसरे कालम में आपको अपने upline का नाम डालना होगा।

अब अगले कालम में आपको अपना नाम डालना होगा केपीटल लेटर में।

अब आपको अपने DOB डालना होगा जो आपके ज़रूरी काग़ज़ात में हैं वही डाले।

अब आपको अपना पुरा पता डालना हैं City, State, pin no के साथ अच्छे से डालें।

अगले कालम में Name of Spouse डाले अगर आप लड़के हो तो अपनी पत्नी का नाम डाले और अगर आप लड़की हो तो अपने पति का नाम डाले अगर कवारे हो तो ख़ाली छोड़ सकते हो।

अब आपको अपना मोबाईल नम्बर डालना हैं ध्यान रहे नम्बर सही से डाले उसी पर आपका id no और password आयेगा।

अब आपको अपना email डालना हैं अगर email नही हैं तो कोई बात नही ख़ाली छोड़ दे।

अब vestige term and condition पढ़े और तारीख़ डाले और अन्त में अपने हस्ताक्षर करे।



Vestige online Shopping aap



अगर आप vestige online shopping app से प्रोडक्ट्स ख़रीदना चाहतें हैं तो यह बहुत ही आसान हैं। आपको कुछ भी नही करना ना कही जाना आप सिर्फ़ अपने मोबाईल से vestige products ख़रीद सकते हो इसके लिए आपको Vestige online Shopping aap को play Store से डाउनलोड करना होगा। 




अब आपको vestige आप को खोल कर vestige Login करना होगा और जब आपकी vestige id login हो जायेंगी तो आप जितने भी product vestige पर हैं सभी ख़रीद सकते हो। जब आप vestige app login करते हो तो menu में अलग अलग कटेगरी के प्रोडक्ट दिखाई देंगे जो प्रोडक्ट आपको ख़रीदना हो उस पर क्लिक करे और ख़रीद ले इस तरह से आप Vestige online Shopping कर सकते हो।




Vestige Branches



Vestige company की ब्रांच इंडिया में ही नही बल्कि विदेशों में भी हैं। vestige Branch कहा कहाँ हैं ये देखने के लिए https://www.myvestige.com/branches.aspx पर विजित करे इसमें सबसे पहले एक कालम होगा उसमें आप देश को चुने जहाँ की ब्रांच आपको देखनी हो उसके नीचे आपको दूसरा कालम दिखाईं देगा उसमें आपको state को चुनना हैं। जिस भी state की आपको vestige branch देखनी हो उसके नीचे Search का बटन होगा उस पर क्लिक करे आपके सामने सभी vestige branch होंगी उसमें आपको सभी ब्रांच का पता फ़ोन नम्बर email id दिखाईं देंगी। इस तरह से आपको vestige की सभी ब्रांच का पता चल जायेगा।




Vestige Legal v/s Fake



Vestige Ke Fayde:



Vestige को एक स्थायी बिज़नेस के रूप में किया जा सकता है जिसमे कुछ भी इन्वेस्टमेंट की जरुरत नही होती.

Vestige से जुड़ कर आप घर बैठे बहुत ज़्यादा कमाई कर सकते हो.

Vestige एक Direct Selling कंपनी है जो आप तक अपने सभी प्रोडक्ट मार्किट से कम दाम पर देती है.

Vestige ISO 9001-2015 रजिस्टर है इसलिए विश्वास किया जा सकता है.

Vestige ज्वाइन करने के लिए आपको किसी भी डिग्री की कोई जरुरत नही होती.

Vestige के प्रोडक्ट्स FSSAI Verified है.

Vestige में डायरेक्टर की उपाधि मिलने पर आपको हर महीने एक निचित इंकम दी ज़ाती है.



Vestige Ke Nuksan:



दोस्तों आपको मालूम ही होगा की अगर किसी चीज के फायदे होते है तो उसी प्रकार उसके कुछ नुकसान भी होते है. अगर आप भी Vestige Company से जुड़ना चाहते है तो आपको इसके सभी नुकसान भी पता होने चाहिए. क्योंकि Vestige company से जुड़ने के बाद आपको इनके प्रोडक्ट बेचने होते है और अपना एक नेटवर्क बनाना होता है. यह इतना आसान बिलकुल भी नही हैं जितना सोचने में लगता है क्यूंकि मार्किट में पहले से ही बहुत बड़े ब्रांड है और लोग जल्दी किसी नए ब्रांड पर विश्वास नही करते हैं. बड़े बड़े ब्रांड्स जो होते है उनके ads आपको TV, Radio, Youtube, Banner हर जगह देखने को मिल जायेगी और इनका प्रमोशन भी ज्यादातर सेलेब्रिटी ही करते है. यही वजह है की लोग ब्रांड्स के तरफ ज्यादा आकर्षित होते है ऐसे में Vestige प्रोडक्ट पर जल्दी विश्वास भी नही किया जा सकता. इसलिए बहुत बार Vestige प्रोडक्ट बेचने के चक्कर में आप अपना आत्म सम्मान भी खो देते हो. Vestige प्रोडक्ट सेल करने के लिए बातचीत करने का तरीक़ा अच्छा होना चाहिये तभी आप नेटवर्क मार्केटिंग कर सकते हो.




Vestige logo




दोस्तों कोई भी ब्रांड या कम्पनी हो उसकी एक पहचान होती हैं और वह चाहतें हैं की लोग उनको देख कर तुरंत पहचान ले इस लिए कम्पनी अपने नाम से या काम के हिसाब से Logo बनाते हैं। और कोई और कम्पनी उस logo को प्रयोग नही कर सकती कम्पनी अपने लोगों को रजिस्टर भी करवाती हैं। Vestige ने भी अपना एक लोगों बनाया हैं जो फ़ोटो ऊपर दी गयी हैं वह vestige logo की हैं। उस को देख कर आप पहचान सकते हो की यह vestige logo हैं।




Vestige joining fees



Vestige company में जोइनिंग बिलकुल फ्री होती है | लेकिन ID को शुरू रखने के लिए कम से कम 30 pv का मतलब की 1000 - 1200 रु का अपने पसंद से कोई भी प्रोडक्ट ( सामान) खरीद कर आप vestige के लाइफ टाइम के लिए डिस्ट्रीब्यूटर बन जाते है। और इस तरह से आप vestige products ख़रीद कर vestige से पैसे कमा सकते हो और vestige से पैसे कैसे कमायें ये हम आपको नीचे बतायगे।




Vestige se paise kaise kamaye



Vestige एक नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी है जिसमे नेटवर्क बनाने और प्रोडक्ट सेल करके पैसा कमाया जा सकता है.


आप Vestige में फ्री का Consumer ID लेकर यही सामान अगर Vestige से खरीदते हैं वो भी सिर्फ 1000रु महीने का तो आपको लगभग 200रु का Discount मिलेगा साथ ही 100 रुपयों के सामान भी फ़्री मिलेगा। जो आप को बाजार से आज तक नहीं मिले होंगे। एक महीने में 1000रु का राशन तो हर घर में खर्च हो ही जाता है। इसके अलावा आप यदि......


चार महीनो तक प्रतिमाह 3000 रुपयों का राशन लेते हैं तो आपको पांचवे महीने 2500 रुपयों का राशन फ्री मिलेगा। 


वेस्टीज बेस्ट डील से यदि आप चार महीनो तक 2000 रुपयों का सामान प्रतिमाह लेते हैं तो आपको पांचवे महीने 1200 रुपयों का राशन फ्री मिलेगा।


वेस्टीज बेस्ट डील से यदि आप छह महीनो तक 3500 रुपयों का सामान प्रतिमाह लेते हैं तो आपको सातवें महीने 3500 रुपयों का राशन फ्री मिलेगा।


अगर आपको प्रोडक्ट यूज करने के बाद अच्छे लगते है तो आप यही काम अपने 4 रिश्तेदार या दोस्तों को करने के लिए बोलते हैं और वो लोग भी ऐसा ही करते है तो आप 50000 रु महीना कमायेंगे वो भी सिर्फ 4-5 महीने में। 4 दोस्त और रिश्तेदार भी सभी के होते ही है। आपके फ़ोन में ही लगभग 100 Contact होंगे आपको पुरे महीने में सिर्फ 4 दिन निकाल कर अपने 4 दोस्त और रिश्तेदारों से मिलना है और ये काम करना है। 


साथ ही साथ कंपनी आपको ट्रेवल फण्ड, कार फण्ड, और हाउस फण्ड भी देगी।





Vestige Business Plan in Hindi





  • शुरू मे आप यहाँ पर एक डिस्ट्रीब्यूटर बनते है जिसका आपका लेवल 5% का होता है जहा पर 5% का लेवल [ 1 से 599pv ] पॉइंट वैल्यू के बीच रहता है 
  • फिर आप यहाँ बन जाते है सीनियर डिस्ट्रीब्यूटर जिसका लेवल 8% का होता है जहा पर 8% का लेवल [ 600 से 2399pv ] पॉइंट वैल्यू के बीच रहता है  
  • फिर आप यहाँ बनते है असिस्टेंट डायरेक्टर जिसका लेवल 12% का होता है जहा पर 12% का लेवल [ 2400 से 5499pv ] पॉइंट वैल्यू के बीच रहता है
  • फिर आप बनते है डायरेक्टर जिसका लेवल 16% का होता है जहा पर 16% का लेवल [ 5500+pv ] पॉइंट वैल्यू से ऊपर रहता है  
  • यदि आप सिर्फ़ एक महीने मे 282pv पॉइंट वैल्यू का बिज़नेस करते हो तो आप बन जाते हो फ़ास्ट स्टार 8% यहाँ पर आपका लेवल शार्ट कट तरीके से फ़ास्ट 8% हो जाता है और आप बन जाते है कंपनी के फ़ास्ट स्टार सीनियर डिस्ट्रीब्यूरट।  
  • यदि आप मात्र एक महीने मे 4500pv पॉइंट वैल्यू का बिज़नेस करते हो तो आप बन जाते है फ़ास्ट स्टार 116% यहाँ पर आपका लेवल शार्ट कट तरीके से फ़ास्ट 16% हो जाता है और आप बन जाते है कंपनी के फ़ास्ट स्टार डायरेक्टर |







Vestige Profit & Bonus

  

  1.  रिटेल लाभ - 10-20%  
  2.  एक्युमुलेटिव परफार्मेस बोनस - 5-16%  
  3.  डाइरेक्टर बोनस - 15%  
  4.  लीडरषिप ओवरराइडिंग बोनस - 18%  
  5. टीम बिल्डिंग बोनस - 3%
  6.  ट्रेवल फंड - 3%  
  7.  कार फंड - 5%  
  8.  हाऊस फंड - 3%
  9. एलीट क्लब बोनस- 2%




Vestige company turnover



31 मार्च, 2020 को समाप्त होने वाले वित्तीय वर्ष के लिए वेस्टीज मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड की परिचालन राजस्व सीमा INR 500 करोड़ से अधिक है। इसका EBITDA पिछले वर्ष की तुलना में 26.46% बढ़ा है। वहीं, इसके बुक नेटवर्थ में 49.73 फीसदी का इजाफा हुआ है।





Vestige Certification

  • ISO 9001-2008 से मान्यता प्राप्त अथवा Certified Gap-
  • Good Manufacturing Practice से मान्यता प्राप्त अथवा Certified
  • UAE से HALAL से मान्यता मान्यता प्राप्त अथवा Certified
  • Kosher USFDA & JHFA से मान्यता प्राप्त अथवा Certified
  • IES Institute of Economics Studies से Excellence Award विजेता
  • HADSA, Health &Dietary supplements Association की स्थाई सदस्य
  • IDSA Indian Direct selling Association की स्थाई सदस्य




Vestige company owner


Managing Director

श्री मान गोतम बाली

Operational Director

श्री दीपक सूद

IT Director

श्री मान कंवर वीरसिंह





Vestige Branches in India

  • Vestige in Delhi
  • Vestige in Assam 
  • Vestige in Bihar
  • Vestige in Gujarat
  • Vestige in Rajasthan
  • Vestige in Chhattisgarh
  • Vestige in Uttarakhand
  • Vestige Shop Haryana
  • Vestige in Maharashtra
  • Vestige in Uttar Pradesh
  • Vestige in Andhra Pradesh
  • Vestige in Arunachal Pradesh
  • Vestige in Himachal Pradesh
  • Vestige in Madhya Pradesh
  • West Bengal Branches, Stores, Shops
  • Tamil Nadu Branches and Stores
  • Punjab Branches and Stores
  • Jharkhand Vestige DLCP





Vestige Corporate Office


Vestige Marketing Pvt. Ltd. 

A-89,Okhla Industrial Area Phase II 

New Delhi 110020




Phone:

91+ 8824292522




All India Toll Free No. :


18001023424




Whatsapp your queries on:


WHATSAPP




Customer Care Numbers:


Chennai: 044-28252516

Bhubaneswar: 0674-2573326

Kolkata North: 033-40016441

Kolkata South: 033-40034921

English plan Read Now >> Click Her










एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ